Delhi UP Weather: दिल्ली में छाया कोहरा, यूपी के कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
Delhi UP Weather Updates: दिल्ली में रविवार कई जगहों पर कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड का असर भी देखा गया। वहीं, यूपी में मौसम बदला है और कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
फाइल फोटो।
Delhi UP Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह कोहरे का असर देखने को मिला, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग और पालम इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं, एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई।
दिल्ली की हवा में सुधार की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे तेज हवा चल सकती है और हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है। नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान लगभग यही रहने की उम्मीद है।
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के 10 जिलों में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर जैसे जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है।
पांच दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे घने कोहरे के दौरान सावधानी बरतें और यात्रा करते समय सुरक्षा के सभी उपाय करें। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड बढ़ेगी। बता दें कि घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हो सकता है। साथ ही ठंड और कम दृश्यता का असर फसलों पर भी पड़ सकता है, जिससे किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited