Delhi Weather: दिल्ली में पारा लुढ़का, कोहरे से दिन की शुरुआत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। दिल्ली में तापमान में गिरावट होने से ठंड का एहसास होने लगा है। इसके साथ ही सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

दिल्ली का मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर जहां गर्म धूप और तेज हवा ने प्रदूषण से राहत दिलाई है। वहीं, दूसरी ओर तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा। तापमान में भी मामूली उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है।

प्रदूषण का स्तर में कमी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था, लेकिन रविवार को तेज हवाओं और धूप के कारण प्रदूषण में कमी आई। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है और "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच सकता है।

End Of Feed