Delhi-NCR के कई राज्यों में बरसेंगे बादल, इन राज्यों में गरज-बारिश का Alert; जानें अगले पांच दिनों का मौसम
Delhi NCR Weather: देश में म़ॉनसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। वही कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। आइए जानें कैसा रहेगा आने वाला मैसम-
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
- Delhi- NCR का मौसम
- इन राज्यों में रेड Alert
- जानें अगले 5 दिनों का मौसम
Delhi NCR Weather: देश के कई राज्यों में मॉनसून एक्टिव है। भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर कई राज्यों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी (IMD)के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 12 से 15 जुलाई के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने के आसार हैं।
इन राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम को लेकर नरेश कुमार ने कहा, “बुधवार तक मानसून नॉर्मल पोजीशन पर था। उसके कारण बारिश ज्यादा हो रही थी, लेकिन, अब मानसूम नॉर्थ की ओर शिफ्ट हो रहा है। उसके प्रभाव के चलते नॉर्थ के राज्यों में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिनमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।”
ये भी जानें- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून बना आफत, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम को लेकर IMD का अपडेट
दिल्ली एनसीआर का मौसम
उन्होंने आगे कहा कि वेस्ट जोन में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा सेंट्रल इंडिया की बात करें तो वहां पर भारी बारिश की आशंका है और यह अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों के बीच बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश
दिल्ली में उमस भरी गर्मी को लेकर आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट ने कहा कि मानसून सीजन में ऐसा ही होता है, जो हवाएं आती हैं, उससे बारिश की गतिविधि तो बनी रहती हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ता है। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान है।
ये भी जानें- Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश के आसार; जानें मौसम का IMD अपडेट
अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने अगले 5 दिनों के बीच पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। 11 से 14 जुलाई के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
(इनपुट- आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited