Delhi-NCR Weather News : राजधानी में हल्‍की बारिश के साथ खुशनुमा हुआ मौसम, तेज हवाओं ने मई में कराया ठंड का अहसास

Delhi-NCR Weather News : नोएडा में तेज हवा के हल्‍की बार‍िश का पूर्वानुमान लगाया गया था। राजधानी में सोमवार को मौसम बदलते ही नोएडा में झोंकेदार हवा के साथ हल्‍की बारिश हुई।

दिल्‍ली में हुई बारिश। (सांकेतिक फोटो)

Delhi-NCR Weather News : दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्‍की बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी में चलने वाली तेज हवा लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास करा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने एक से पांच मई तक बादल छाए रहने की संभावना पहले ही जताई थी। वहीं 25 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका भी व्‍यक्‍त की थी। आज न्यूनतम तापमान कम होकर 19 डिग्री तक जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर बारिश से मौसम का मिजाज काफी बदल चुका है और आगे भी छह मई तक ये स्थिति बने बनी रहने की बात कही जा रही है।

नोएडा में भी मौसम ने ली करवट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्‍ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के पूर्वानुमान की कही थी। मौसम विभाग ने कहा था कि सोमवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। वहीं, नोएडा में तेज हवा के हल्‍की बार‍िश का पूर्वानुमान लगाया गया था। राजधानी में सोमवार को मौसम बदलते ही नोएडा में झोंकेदार हवा के साथ हल्‍की बारिश हुई।

End Of Feed