Delhi-NCR Weather News : राजधानी में हल्की बारिश के साथ खुशनुमा हुआ मौसम, तेज हवाओं ने मई में कराया ठंड का अहसास
Delhi-NCR Weather News : नोएडा में तेज हवा के हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था। राजधानी में सोमवार को मौसम बदलते ही नोएडा में झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश हुई।
दिल्ली में हुई बारिश। (सांकेतिक फोटो)
Delhi-NCR Weather News : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी में चलने वाली तेज हवा लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास करा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने एक से पांच मई तक बादल छाए रहने की संभावना पहले ही जताई थी। वहीं 25 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका भी व्यक्त की थी। आज न्यूनतम तापमान कम होकर 19 डिग्री तक जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर बारिश से मौसम का मिजाज काफी बदल चुका है और आगे भी छह मई तक ये स्थिति बने बनी रहने की बात कही जा रही है।
नोएडा में भी मौसम ने ली करवट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के पूर्वानुमान की कही थी। मौसम विभाग ने कहा था कि सोमवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। वहीं, नोएडा में तेज हवा के हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था। राजधानी में सोमवार को मौसम बदलते ही नोएडा में झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश हुई।
बारिश से हुई मई की शुरुआत
मई के पहले दिन राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जो कि भी 24 घंटे में 18 डिग्री तक गिर भी सकता है। दिल्ली के अलावा आसपास के कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम रहने वाला है। IMD के अनुसार 7 मई तक बारिश जारी रहेगी।
इन प्रदेशों में भी हो रही बारिश
दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई प्रदेशों भी बारिश हो रही है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बताते चलें कि जम्मू एवं कश्मीर में कल भी बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited