Delhi NCR Weather Forecast: सूरज की तपिश ने कराया गर्मी का एहसास, क्या ठंड ने कह दिया है बाय-बाय या फिर बदलेगा मौसम
Delhi NCR Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi Main: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने लगी है। सोमवार को यहां गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। आज भी धूप की तपिश गर्मी का एहसास देगी।
आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम
Delhi NCR Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों ने बाय-बाय कहना शुरू कर दिया है। यहां गर्मी का मौसम दस्तक देने लग गया है। राजधानी में मार्च की शुरुआत बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई थी। जिसके बाद तापमान में गिरावट भी देखने को मिली थी, वहीं पहाड़ों से आ रही हवाओं के चलते मौसम ठंडा बना हुआ था। लेकिन सोमवार को सूरज की तपिश से लोगों को गर्मी का एहसास हो गया। सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर चला गया। यह दिन इस साल मार्च का अब तक सबसे गर्म दिन रहा। आज भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इसके बाद अगले एक हफ्ते तक ही तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान पारा ज्यादा लुढ़कने की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया। आज यहां का तापमान साफ रहने वाला है। जिसके बाद कल फिर से बारिश की संभावना बन रही है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है। वहीं नोएडा में भी सोमवार को तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हुआ। यहां भी आज आसमान साफ रहेगा। आज नोएडा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में कल होगी हल्की बारिश
स्काईमेट के अनुसार दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में कल मौसम में बदलाव होता है। जिसकी वजह एक नहीं बल्कि दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सक्रिय होना है। दरअसल जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन इसके कारण मौसम का बदलाव सिर्फ पहाड़ों में ही देखने को मिल रहा है। लेकिन आज से इसके आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और यह दोनों सिस्टम ओवरलैप हो जाएंगे। जिसके चलते कल यानी बुधवार को दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
Kejriwal Security: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, भड़की AAP,जानें क्या है वजह
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video
कोहरे ने तोड़ी कमर, इतने शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स पड़ी ठप! यात्रा से पहले टाइम टेबल पर करें क्लिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited