Delhi-NCR में धुंध का साया, सांसों पर प्रदूषण का पहरा; जल्द ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्दी का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। विभाग का पूर्वानुमान है कि 6 से 7 दिन ऐसा ही बना रहेगा। जिसके बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। आइए जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-
दिल्ली का मौसम
Delhi-NCR Weather: दिल्लीवासियों को सर्दी का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर में सर्दी बढ़ने की संभावना है। विभाग के मुताबिक अभी अगले 6 से 7 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार कम हैं। इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का दौर बना हुआ है और दिन के समय धूप की दस्तक रहती है। वहीं वायु प्रदूषण से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?
दिल्ली में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही रात के समय में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने वाला है। अगर 8 से 12 नवंबर की बात करें तो इस बीच दिल्ली का अधिकतम पारा 33 डिग्री तक जा सकता है। दर्ज की सकती है।
ये भी जानें- यूपी में बदलता मौसम का मिजाज, सुबह धुंध-कोहरे का डेरा, दिन में तेज धूप और रात में ठंड, जानें आज का Weather
दिल्ली में कब पड़ेगी सर्दी ?
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन सर्दियों का एहसास नहीं हो रहा है। दिल्ली में ठंड के लिए लोगों को अभी 10 दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है। जिसके बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होने से दिल्ली की ठंड़ में बढ़ोतरी होगी। लेकिन, अभी अगले 6 से 7 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
ये भी जानें- Bihar Weather Update: बिहार में धुंध-हल्की ठंड की संभावना, दिन के समय छाए रहेंगे बादल; जानें IMD का अपडेट
सर्दियों में क्यों हो रही देरी ?
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित मैदानी राज्यों में सर्दी ऊंचे पर्वतीय इलाकों जैसे कि पंजाल, काराकोरम, हिंदुकुश, धौलाधार और शिवालिक के बर्फ से शुरू होती है, जो इस बार कमजोर है। इन इलाकों में बर्फबारी का कारण जो कि पश्चिम विक्षोम है उसमें कमी आई है। जिससे कि पर्वतीय जगहों , श्रीनगर, पहलगांव, गुलमर्ग और ेक का तापमान भी ज्यादा रहा है, इन जगहों पर बर्फ जमने से ही दूसरे जगहों पर सर्दी पहुंचती हैं।
पॉल्यूशन और स्मॉग का स्तर बढ़ा
दिल्ली में वायू प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया है। एनसीरआर में ठंड बढ़ने के साथ ही हर साल पॉल्यूशन भी बढ़ जाता है। आज दिल्ली का एक्यूआई 366 के पार है और साथ ही साथ ही स्मॉग की लेयर भी आसमान में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 7 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: साउथ इंडिया के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला बरकरार, जानें उत्तर भारत में कैसा है मौसम का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 7 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चादर से ढकी दिल्ली, AQI बेहद खराब स्तर पर बरकरार, जानें अन्य शहरों का हाल
यूपी में बदलता मौसम का मिजाज, सुबह धुंध-कोहरे का डेरा, दिन में तेज धूप और रात में ठंड, जानें आज का Weather
Bihar Weather Update: बिहार में धुंध-हल्की ठंड की संभावना, दिन के समय छाए रहेंगे बादल; जानें IMD का अपडेट
लुधियाना में हार्ट अटैक से एथलीट की मौत, दोस्त से बात करते समय अचानक गिरा खिलाड़ी, देखें वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited