Delhi-NCR में धुंध का साया, सांसों पर प्रदूषण का पहरा; जल्द ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्दी का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। विभाग का पूर्वानुमान है कि 6 से 7 दिन ऐसा ही बना रहेगा। जिसके बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। आइए जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-

दिल्ली का मौसम

Delhi-NCR Weather: दिल्लीवासियों को सर्दी का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर में सर्दी बढ़ने की संभावना है। विभाग के मुताबिक अभी अगले 6 से 7 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार कम हैं। इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का दौर बना हुआ है और दिन के समय धूप की दस्तक रहती है। वहीं वायु प्रदूषण से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

दिल्ली में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही रात के समय में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने वाला है। अगर 8 से 12 नवंबर की बात करें तो इस बीच दिल्ली का अधिकतम पारा 33 डिग्री तक जा सकता है। दर्ज की सकती है।

End Of Feed