Delhi Weather: दिल्ली में अभी और इंतजार कराएगी सर्दी, राजधानी की हवा खराब श्रेणी में बरकरार; जानें IMD अपडेट

Delhi Weather Update: दिल्ली में अभी धुंध की चादर छाई रहने वाली है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड का एहससा बना हुआ है। लेकिन,अभी बेस्टर्न सिस्टम एक्टिव नहीं होने से कड़ाके सर्दी के लिए दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। आज 9 नवंबर को प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला है। लेकिन,अभी भी राजधानी की हवा में लोंगों का सांस लेना खतरे से खाली नहीं-

दिल्ली का मौसम

Delhi Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में धुंध छाई रह सकती है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार, 9 नवंबर की सुबह धुंध देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, इसके बाद भी नवंबर माह में कुछ खास सर्दी नहीं पड़ेगी। सुबह शाम हल्की ठंड रहेगी और दिन के समय धूप से गर्मी का एहसास होगा। वहीं दिल्ली में शनिवार को भी प्रदूषण से दिल्ली वासियों को राहत नहीं है। हालांकि, बीती रात हवा चलने से हल्का सुधार जरूर हुआ है। लेकिन, अभी भी राजधानी के 40 केंद्रों में से एक दो जगहों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर प्रदूषण का लेवल आज भी लोगों की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 313 दर्ज किया गया।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज दिन का तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनत तापमान 18 डिग्री तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

End Of Feed