Delhi Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट! खतरे के निशान पर AQI, जानें क्या है IMD की भविष्यवाणी

Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी और बौछारें पड़ सकती हैं। आइये जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट बदलेगा।

दिल्ली आज का मौसम

Delhi weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है, जिससे सर्दी का एहसास कायम है। फरवरी के आखिरी दिनों में भी लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है। हालांकि, दिन में सूर्य की आवाजाही से ठंड से थोड़ी राहत भी महसूस हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई है। वहीं, बादल छटने के बाद 1 मार्च से गर्मी बढ़ने की बात भी कही है।

सूरज की बढ़ेगी तपिश

बहरहाल, मौसम साफ नजर आ रहा है, लेकिन दिन में ठंडी हवाओं के बहने से कड़ाके की सर्द का एहसास हो रहा है। वहीं, बुधवार से बादलों की आवाजाही के बीच सूरज की तपिश भी महसूस की गई और दोपहर होते ही लोगों को गर्मी का भी एहसास होने लगा। स्काईमेट के मुताबिक, सोमवार की सुबह हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर हो रहा है। इसकी वजह से हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

न्यूनतम पारा बरकरार

वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान करीब 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम माना जा रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने मार्च की शुरुआत से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। इसके अलावा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेंगी, जिससे सर्दी का एहसास बरकरार रहेगा।

End Of Feed