Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश का ऑरेंज अलर्ट! तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Update Today: राजधानी-दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइये जानते है आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट बदलेगा।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
Delhi Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने मार्च की शुरुआत यानी शुक्रवार से शनिवार तक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अंदेशा जताया गया है। इस लिहाज से मार्च की शुरुआत भीगने के साथ होगी। वहीं, बादल छटने के बाद एक बार फिर सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया गया है। आइये जानते हैं कि आज दिनभर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर
स्काईमेट के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को मौसम में बड़े बदलाव की बात कही है। आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। क्योंकि पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर हो रहा है। इसकी वजह से हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अगर, बारिश होती है तो आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव देखने तो मिल सकता है। बादलों के जाने के बाद थोड़ी सर्दी के बढ़ने की संभावना है।
ठंड का एहसास
गुरुवार की सुबह से तापमान में नमी देखी गई। वहीं, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिशाओं से 12 किमी की गति से हवा चलती रहीं, जिससे ठंड का एहसास होता रहा। हालांकि, दोपहर में अच्छी धूप खिली। राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश से प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच यह सामान्य श्रेणी में कायम रहेगा। प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। एक्यूआई 147 अंक पर था जो खराब श्रेणी में आंका जाता है। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे बेहतर रहा। ग्रेटर नोएडा का 181, नोएडा का 115, गुरुग्राम में 145 और फरीदाबाद में 137 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रहीं, जिससे सर्दी का एहसास बरकरार रहा। हालांकि, दिन में अच्छी धूप खिली रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited