Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 10 दिन सताएगी चिपचिपाती गर्मी, मूसलाधार बारिश के आसार नहीं; नहीं मिलेगी उमस से राहत

Delhi-NCR 10 Days Weather: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अगले 10 दिन बारिश के लिहाज से रूखे रहने वाले हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा तो जताया है, लेकिन तेज बारिश होगी, इसकी गुंजाइश कम है। ऐसी स्थिति में सूरज की मौजूदगी रहने से चिपचिपाती गर्मी व्याकुल कर सकती है। आइये जानते हैं अगले 10 दिन मौसम कैसा रहने वाला है?

दिल्ली 10 दिन का मौसम

मुख्य बातें
  • दिल्ली-एनसीआर में मौसम की बेरुखी से उमस भरी गर्मी
  • 12-16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
  • IMD के मुताबिक 10 दिन हल्की बारिश के आसार

Delhi-NCR 10 Days Weather: मॉनसून (Monsoon) की एंट्री के बाद राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में हीटवेव (Heatwave) और सूरज के तेवर नरम पड़े थे। इस दौरान भारी बारिश के कारण राजधानी पानी-पानी हो गई थी। लेकिन, तीन से चार दिन अच्छी बारिश के बाद बादलों ने सूरज के साथ लुकाछिपी का खेल खेलना शुरू कर दिया, जिससे भीषण उमस का दौर शुरू हुआ और लोग चिपचिपाती गर्मी से बेहाल होने लगे। हालांकि, तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास था वो तो गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, लेकिन पूर्वी हवा (East Wind) के दबाव में उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। गुरुवार को हालात ये थे कि जमीन से गर्म हवा निकल रही थी और वातावरण में हवा एकदम ठप नजर आई। पूरे दिन उमस से बेहाल लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले 10 दिन तेज बारिश के अंदेशे से इनकार किया है। हालांकि, आज यानी 12 जुलाई और 16 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी है। तो चलिए जानते हैं कि राजधानी में अगले 10 दिन मौसम किस ओर करवट लेने वाला है?

मौसम की तल्खी

एनसीआर में पिछले एक दो दिनों से उमस वाली गर्मी ने बेचैन कर रखा है। मौसम की तल्खी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कूलर और पंखों की हवा काम नहीं कर रही है। हवा के ठहर जाने से समस्या बदतर होती जा रही है। लोग अगर, कूलर पंखे के सामने से हट जाएं तो पसीने से तर-बतर हो जा रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश का अलर्ट जारी है।

तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर

आईएमडी ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम दर्जे वाली बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। ह्यमीडिटी 56 से 91 प्रतिशत के बीच रही। जबकि, न्यूनतन तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल मिलाकर अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। इधर, नोएडा-गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आसमान में बादल छाए हैं, लेकिन बारिश का लोग इंतजार कर रहे हैं। यहां उमस वाली गर्मी जान ले रही है।

End Of Feed