Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में हुई बारिश, चिपचिपाती गर्मी से मिलेगी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Report Today: बादलों की आंख-मिचौली के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में वीकेंड की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई है।

कब मिलेगी उमस वाली गर्मी से राहत
Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दिनभर काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अच्छी बारिश होने थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मौसम विभाग ने अब शनिवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल-
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि आज शहर में तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ रुक-रुककर हल्की बारिश होगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में बारिश की शुरुआत हो गई है। कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। इससे दिल्ली के लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी। सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश से दिल्ली के लोगों का वीकेंड खुशनुमा हो गया है। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली के जैसे एनसीआर में लोग बारिश की राह देख रहे थे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। कहीं हल्की बारिश हो रही है तो वहीं कुछ इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद, लोनी क्षेत्र में आज सुबह 5:40 के आसपास हल्की बारिश हुई। आज पूरे दिन में कई बार बारिश होने की संभावना है। बारिश से शहर के तापमान में गिरावट आएगी और शहर का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited