Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने ली करवट, अगले दो घंटों में गर्मी से मिलेगी राहत

Rain Alert: दिल्ली में जारी हीटवेव के बीच आईएमडी ने राहत की खबर दी है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर सहित कई इलाकों में बारिश होगी। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

सांकेतिक फोटो।

Delhi Rain Alert: दिल्ली एनसीआर में जारी भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में हीटवेव ने कहर बरपा रखा है और तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।

इन इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, खरखौदा, झज्जर, सोहाना, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर (यूपी) के अलग-अलग स्थानों बारिश होगी। इसके साथ ही 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

दिल्ली में भीषण गर्मी

बता दें कि दिल्ली में गर्मी से कई इलाकों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले आईएमडी ने अपने मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी में कहा कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 43 फीसदी था| शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है।
End Of Feed