Delhi-NCR Monsoon Update: दिल्ली-NCR में आने वाला है मॉनसून, गर्मी की होगी छुट्टी; ठंडे पड़ेंगे सूरज के तेवर

Delhi-NCR Monsoon Update: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में अगले एक सप्ताह में मॉनसून के प्रवेश करने की आशंका है। हालांकि, आज दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया uw। उधर, आईएमडी का कहना है कि अगले सप्ताह तक अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी।

Monsoon in Delhi-NCR

दिल्ली में मॉनसून का अलर्ट

Delhi-NCR Monsoon Update: उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी ने हाय तौबा मचा रखी है। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही से सूरज के तेवर थोड़े नरम भी पड़ते दिखाई दिए। कुल मिलाकर मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बन रही है। इसी बीच आईएमडी ने गुरुवार यानी आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, पूर्वी भारत में मॉनसून का असर दिख रहा है। इसके अतिरिक्त यूपी, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मॉनसून के एक्टिव होने का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल है। खासकर, दिल्ली में जून में 9 दिन तक लू का कहर देखने को मिला। हालांकि, 2022-23 में इस अवधि के दौरान लू नहीं चली थी। उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। उधर, आईएमडी ने मॉनसून के एक्टिव होने को लेकर कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की है। वैसे आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में मॉनसून एंट्री मारता है। लेकिन, आईएमडी ने आज राजधानी में बादल छाए, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। राजधानी में अगले तीन दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली में मौसम बदला है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी देखी जाएगी। अगले सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश के असर के चलते अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट देखी जाएगी। इस दरम्यान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से तापमान धीरे-धीरे 38 से 36 और फिर 34 डिग्री के कांटे तक पहुंच जाएगा।

कब होता है मॉनसून एक्टिव

स्काईमेट के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में मॉनसूक की दस्तक होगी। हो सकता है कि 29 से 30 जून तक पहुंच जाए। एक अधिकारी का कहना है कि अमूमन 29 से 30 जून को मॉनसून एक्टिव होता है, लेकिन 2023 में 26 जून को ही दस्तक दे चुका था, जबकि, 2022 में पहली मॉनसूनी बारिश 30 जून को हुई थी।

राजस्थान में बारिश

उधर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दरम्यान कई हिस्सों में बादलों के गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने राजस्थान के पूर्वी भागों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई। वहीं, आने वाले 48 घंटों में उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

कहां प्रवेश करने वाला है मॉनसून

मौसम विभाग का कहना है कि तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के बचे हुए भागों राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बचे हिस्सों में, इधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित के हिस्सों और हरियाणा-पंजाब की ओर मॉनसून के बढ़ने की परिस्थितियां बन रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited