Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सुहाना बना रहेगा मौसम, रात में सताएगी ठंड

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। कई दिनों रुक-रुक हो रही बारिश से तापमान बेहद कम हो गया हैय़

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक तापमान के ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अचानक मौसम बिगड़ सकता है और मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है। आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा।

गर्मी से तो निजात

एनसीआर में लगातार हो रही इस बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। बारिश के बाद सड़कों का हाल बुरा हो जाता है। लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 13 सितंबर को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा। 14 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक बना रहेगा। वहीं 15 सितंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना है। गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं।

End Of Feed