अप्रैल के आखिर तक मौसम का मिजाज रहेगा ठंडा, जानें- कैसे पछुआ हवाओं का हो रहा है असर

Delhi NCR Weather news: मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने के आखिर तक दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज ठंडा बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि कमोबेश ऐसा ही मिजाज उत्तर भारत के दूसके इलाकों में लोग महसूस करेंगे।

अगले सात दिन तक दिल्ली और एनसीआर में मौसम खुशनुमा रहेगा

मुख्य बातें
  • पश्चिमी हवाओं का असर
  • 30 अप्रैल तक गर्मी से राहत
  • दिल्ली-NCR समेत दूसरे इलाकों में भी राहत
Delhi NCR Weather News: गर्मी की वजह से जान निकली जा रही है। इस समय कूलर और एसी ही सहारा बने हुए हैं। तीन दिन पहले हल्की बारिश से दिल्ली और एनसीआर में लोगों को राहत जरूर मिली लेकिन नाकाफी रही। अप्रैल का महीना(high temprature in april)अब समाप्ति की तरफ बढ़ चला है, जैसे जैसे दिन गुजरते हैं सामान्य तौर पर 40 डिग्री का टॉर्चर दिमाग में बैढ जाता है। इन सबके बीच मौसम विभाग(IMD) ने राहत देने वाली खबर दी है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbances)की वजह से रविवार यानी 23 अप्रैल और सोमवार यानी 24 अप्रैल को पारा 40 के नीचे होगा। यहीं नहीं आने वाले शेष दिनों में गर्मी(delhi ncr summer news) से राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें

पश्चिमी हवाओं का असर

अगर अप्रैल 2023 की तुलना पिछले साल के इसी समय से करें तो इस महीने के सात दिन ठंडे रहेंगे। आपने गौर किया होगा कि मार्च में सर्दियों के खत्म होने के दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी जैसा तापमान देखा गया था। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि नया पश्चिमी विक्षोभ रविवार और सोमवार को मौसम को प्रभावित करना शुरू कर सकता है और कम से कम 28 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा।
संबंधित खबरें
वर्षगर्मी (डिग्री सेल्सियस)
201340.2
201441
201540.6
201642
201743.2
201842
201942.1
202040.1
202142.2
202243.5
अगर बात अप्रैल 2023 की करें तो औसतन तापमान 40 के आसपास रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed