Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते गर्मी नहीं रहेगी, बारिश के आसार छाए रहेंगे बादल

Delhi NCR Weather update: दिल्ली एनसीआर भी सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में सोमवार को बारिश हुई जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हुआ

Delhi NCR Weather Latest News: राजस्थानी दिल्ली सहित एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पहाड़ी राज्य हिमाचल जम्मू उत्तराखंड में अभी इस हफ्ते बारिश की स्थिति है। पहाड़ी राज्यों में स्नोफॉल होगा। राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में अधिकतम पारा 35 डिग्री से अधिक नहीं होगा।

न्यूनतम पारा 19 डिग्री से 20 डिग्री तक बना रहेगा। इस हफ्ते बारिश के आसार है गर्मी नहीं रहेगी बादल छाए रहेंगे।वहीं 7 मई के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में तापमान बढ़ने से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा पारा 40 डिग्री के पास पहुंचेगा।

दिल्ली में सोमवार को बारिश हुई जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हुआ तथा यातायात बाधित रहा।दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात से जुड़ी समस्याओं के 31 फोन कॉल नियंत्रण कक्ष में आए, वहीं तीन सूचनाएं जलभराव के बारे में थीं, उन्होंने बताया कि झंडेवालां मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और दक्षिण दिल्ली में लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

End Of Feed