Delhi-NCR Weather Today: गुड न्यूज! लोगों को चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश; IMD का बड़ा Update
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में लोग चिपचिपी गर्मी से बेहाल हो गए हैं। इस बीच IMD ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिसके अनुसार दिल्ली में जल्द मूसलाधार बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली में मूसलाधार बारिश कब होगी
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में भले ही मानसून ने दस्तक दी है, लेकिन बारिश के लिए लोग अब भी तरस रहे हैं। मानसून की पहली रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद, दिल्ली में जुलाई की शुरुआत में एक से 2 बार बारिश की बौछार और हल्की बारिश दर्ज की गई थी। जिससे मौसम सुहावना तो नहीं हुआ, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों बेहाल जरूर कर दिया। दिल्ली में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी है लेकिन बारिश की बूंद आसमान से बरसने को तैयार नहीं है। हीटवेव के बाद अब उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली के लोगों का बस एक ही सवाल है कि बारिश कब होगी? कब मिलेगी इस गर्मी से राहत?
दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यहां भी लोगों लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। जहां यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है, वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के लोग बारिश के इंतजार में ही हैं। उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। विभाग ने दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। आइए आपको बताएं कब होगी दिल्ली में बारिश-
दिल्ली में आज बारिश होगी या नहीं
मौसम विभाग ने वीकेंड की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो इससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश से दिल्ली के तापमान में भी कमी आने की संभावना है।
दिल्ली में कब होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने हाल ही में दिल्ली में बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। इस अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द बारिश से राहत मिलने वाली है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद जताई है। इस दौरान शहर में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम की बदलती चाल को देखते हुए आईएमडी ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हर साल की तरह सावन की शुरुआत इस बार भी तेज बारिश के साथ होने वाली है।
नोएडा-गाजियाबाद में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा-गाजियाबाद में अगले सात दिनों तक बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited