Delhi-NCR Weather Today: गुड न्यूज! लोगों को चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश; IMD का बड़ा Update

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में लोग चिपचिपी गर्मी से बेहाल हो गए हैं। इस बीच IMD ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिसके अनुसार दिल्ली में जल्द मूसलाधार बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली में मूसलाधार बारिश कब होगी

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में भले ही मानसून ने दस्तक दी है, लेकिन बारिश के लिए लोग अब भी तरस रहे हैं। मानसून की पहली रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद, दिल्ली में जुलाई की शुरुआत में एक से 2 बार बारिश की बौछार और हल्की बारिश दर्ज की गई थी। जिससे मौसम सुहावना तो नहीं हुआ, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों बेहाल जरूर कर दिया। दिल्ली में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी है लेकिन बारिश की बूंद आसमान से बरसने को तैयार नहीं है। हीटवेव के बाद अब उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली के लोगों का बस एक ही सवाल है कि बारिश कब होगी? कब मिलेगी इस गर्मी से राहत?
दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यहां भी लोगों लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। जहां यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है, वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के लोग बारिश के इंतजार में ही हैं। उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। विभाग ने दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। आइए आपको बताएं कब होगी दिल्ली में बारिश-

दिल्ली में आज बारिश होगी या नहीं

मौसम विभाग ने वीकेंड की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो इससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश से दिल्ली के तापमान में भी कमी आने की संभावना है।
End Of Feed