दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, हवा हुई जहरीली, खराब श्रेणी में शहर का AQI

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में स्थिति के और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ बड़ा प्रदूषण

Delhi-NCR AQI: दिल्ली में मानसून की विदाई के बाद से ही शहर के तापमान में कमी देखी जा रही है। राजधानी में सुबह-रात के दौरान हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने नवंबर की शुरुआत से तापमान में गिरावट आने का अनुमान लगाया था। तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। निवासियों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है।

पिछले सप्ताह राजधानी में प्रदूषण खराब श्रेणी में था। लेकिन उस दौरान ग्रैप - 2, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, पानी का छिड़काव आदि के माध्यम से प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया गया। बीच में इसका असर देखने को मिला, जब दिल्ली के प्रदूषण में कमी आने लगी। लेकिन दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ा। राजधानी का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकें तो ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी जहरीली बनी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की परत

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की एक परत छा हुई दिखाई दी, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में ‘खराब’ स्तर दर्ज किया गया। दिवाली से पटाखों पर लगी सरकारी रोक के बावजूद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 294 था, जिसमें 18 इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed