दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, हवा हुई जहरीली, खराब श्रेणी में शहर का AQI
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में स्थिति के और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ बड़ा प्रदूषण
Delhi-NCR AQI: दिल्ली में मानसून की विदाई के बाद से ही शहर के तापमान में कमी देखी जा रही है। राजधानी में सुबह-रात के दौरान हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने नवंबर की शुरुआत से तापमान में गिरावट आने का अनुमान लगाया था। तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। निवासियों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है।
पिछले सप्ताह राजधानी में प्रदूषण खराब श्रेणी में था। लेकिन उस दौरान ग्रैप - 2, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, पानी का छिड़काव आदि के माध्यम से प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया गया। बीच में इसका असर देखने को मिला, जब दिल्ली के प्रदूषण में कमी आने लगी। लेकिन दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ा। राजधानी का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकें तो ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी जहरीली बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की परत
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की एक परत छा हुई दिखाई दी, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में ‘खराब’ स्तर दर्ज किया गया। दिवाली से पटाखों पर लगी सरकारी रोक के बावजूद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 294 था, जिसमें 18 इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
300 के पार रहा इन इलाकों का एक्यूआई
दिल्ली के जिन इलाकों का एक्यूआई 300 के पा दर्ज किया गया है उनमे आनंद विहार (380), आईजीआई एयरपोर्ट (341), आरके पुरम (340), और पंजाबी बाग (335) शामिल थे। इसके अलावा, 19 अन्य इलाकों में एक्यूआई 200-300 के बीच था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जिनमें अलीपुर (295), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (284) और मुंडका (288) भी शामिल हैं।
एनसीआर में एक्यूआई
दिल्ली के पड़ोसी शहरों में, हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 165 था जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 219 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में गिना गया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 308 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है; ग्रेटर नोएडा में 202, जो ‘खराब’ श्रेणी में है; और नोएडा में एक्यूआई 250 पर था, जो समान रूप से ‘खराब’ वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। शुक्रवार को, दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही, क्योंकि कई लोगों ने पटाखा बैन और सरकारी अपीलों के बावजूद शुक्रवार रात तक पटाखे जलाए।
पटाखों पर बैन के बाद भी प्रदूषण बढ़ा
दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर से 1 जनवरी, 2025 तक पटाखों पर रोक लगाई थी और इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए 377 प्रवर्तन टीमें तैनात की थीं। हालांकि, कई निवासियों ने इस रोक की अनदेखी कर दीपावली का जश्न मनाया, जिससे क्षेत्र की वायु गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा। एक्यूआई के मानदंडों के अनुसार: 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणियों में आता है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited