दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में, 360 पहुंचा एक्यूआई; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह-शाम का मौसम ठंडा बना हुआ है। रातें भी सर्द हो गई है। तापमान कम होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली का आबोहवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। जहरीली इस हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
आज दिल्ली का मौसम
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। तापमान गिरने और हवा के कम दबाव के कारण प्रदूषण का स्तर है कि बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन जहरीली हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा से सबसे अधिक असर सांस संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। न केवल दिल्ली की हवा बल्कि यमुना नदी भी प्रदूषित हो गई है। नदी की सतह पर जहरीली सफेद झाग की मोटी परत देखने को मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 रहा।
एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति
पिछले कुछ दिनों से एनसीआर क्षेत्रों की हवा जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फरीदाबाद में 234, गुरुग्राम में 304, गाजियाबाद में 276, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में 266 एक्यूआई दर्ज किया गया।
दिल्ली के 4 स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार
दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर मापा गया, जिसमें बवाना में 412, मुंडका में 419, एनएसआईटी द्वारका में 447 और वजीरपुर में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच में दर्ज किया गया।
इन इलाकों में 300 के पार एक्यूआई
अलीपुर में 372, अशोक विहार में 398, आया नगर में 334, बुराड़ी क्रॉसिंग में 370, चांदनी चौक में 311, मथुरा रोड में 333, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 354, मंदिर मार्ग में 356, नजफगढ़ में 354, नरेला में 377, नेहरू नगर में 376, न्यू मोती बाग में 381, नॉर्थ कैंपस डीयू में 373, ओखला फेस 2 में 357, पटपड़गंज में 381, पंजाबी बाग में 388, पूषा में 330, आर के पुरम में 373, शादीपुर में 372, सिरी फोर्ट में 341, सोनिया विहार में 354 और दिलशाद गार्डन में 358, डीटीयू में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 347, आईटीओ में 327, जहांगीरपुरी में 398, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 315 और लोधी रोड में 309 एक्यूआई रहा। अगर एक दिन पहले की बात करें, मंगलवार को सुबह 7.15 बजे तक दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 384 दर्ज किया गया था। दिल्ली के 14 इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर मापा गया था, जबकि 23 स्थानों पर ये 300 से 400 के बीच बना रहा।
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का मौसम आज साफ बना रहेगा। दिन के समय धूप निकलने से तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी, लेकिन मौसम पर उसका खास प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। ठंड के बढ़ने के साथ शहर में अब कोहरे और धुंध की शुरुआत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि 15 नवंबर से राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बिहार में सर्दी की शुरुआत, सुबह के वक्त कोहरा और हल्की ठंड का एहसास; जानें छठ पर कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 06 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-बिहार में गिरा तापमान, सुबह के समय धुंध की परत, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 06 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में छाया सांसों का संकट, जहरीली हुई देश के कई शहरों की हवा
Ghaziabad Traffic Advisory: छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, दो दिन रहेगा डायवर्जन, यात्रा के दौरान इन रास्तों से बचें
UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, सुबह के समय धुंध के आसार, जानें छठ पूजा पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited