दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में, 360 पहुंचा एक्यूआई; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह-शाम का मौसम ठंडा बना हुआ है। रातें भी सर्द हो गई है। तापमान कम होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली का आबोहवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। जहरीली इस हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

आज दिल्ली का मौसम

Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। तापमान गिरने और हवा के कम दबाव के कारण प्रदूषण का स्तर है कि बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन जहरीली हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा से सबसे अधिक असर सांस संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। न केवल दिल्ली की हवा बल्कि यमुना नदी भी प्रदूषित हो गई है। नदी की सतह पर जहरीली सफेद झाग की मोटी परत देखने को मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 रहा।

एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति

पिछले कुछ दिनों से एनसीआर क्षेत्रों की हवा जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फरीदाबाद में 234, गुरुग्राम में 304, गाजियाबाद में 276, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में 266 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली के 4 स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर मापा गया, जिसमें बवाना में 412, मुंडका में 419, एनएसआईटी द्वारका में 447 और वजीरपुर में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच में दर्ज किया गया।

End Of Feed