Delhi-NCR Weather: बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा, 354 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। रात के समय हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है और एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।
दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार
Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम का मौसम ठंडा बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में कमी आने के साथ यहां सुबह-शाम में हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। इस बीच हवा का दबाव कम होने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। बता दें कि इससे एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में औसत AQI 347 दर्ज किया गया था। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल और क्या है शहर में प्रदूषण की स्थिति -
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आ सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मैदानी इलाकों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान में कमी आई है। यहां भी सुबह-शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि दिन के समय धूप खिली रहने से हल्की गर्मी का दौर अभी भी जारी है। आने वाले दिनों में भी शहर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
एनसीआर में प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली से एनसीआर के शहर का एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया है। यहां फरीदाबाद का एक्यूआई 205 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। उसके अलाव गुरुग्राम 234, गाजियाबाद में 269, ग्रेटर नोएडा में 286 और नोएडा में 235 एक्यूआई रहा, जो की खराब श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली के इन स्थानों का 400 के पार एक्यूआई
राजधानी दिल्ली की 5 इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार में 404, जहांगीरपुरी में 418, मुंडका में 406, रोहिणी में 415, और वजीरपुर में 424 अंक बना हुआ है।
300 के पार एक्यूआई
वहीं, दिल्ली के अन्य अधिकांश इलाकों में एक्यूआई स्तर 300 और 400 के बीच बना हुआ है, जिसमें अलीपुर में 358, अशोक विहार में 391, आया नगर में 347, बवाना में 393, बुराड़ी क्रॉसिंग में 374 चांदनी चौक में 371, मथुरा रोड में 347 डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेलवे 345, डीटीयू में 364, द्वारका सेक्टर 8 में 366 और आईजीआई एयरपोर्ट में 344, आईटीओ में 347, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 322, लोधी रोड में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 353, मंदिर मार्ग में 335, नजफगढ़ में 356, नरेला में 356, नेहरू नगर में 372, NSIT द्वारका में 364, ओखला फेस 2 में 354, पटपड़गंज में 371, पंजाबी बाग में 382, पूसा में 320, आर के पुरम में 366, शादीपुर में 361, सिरी फोर्ट में 342, सोनिया विहार में 380 और विवेक विहार में 385 एक्यूआई दर्ज किया गया।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 13 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली की हवा खराब, 350 के पार पहुंचा एक्यूआई; जानें अपने शहर का हाल
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited