Delhi-NCR Weather: बेहद खराब श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा, 354 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। रात के समय हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है और एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम का मौसम ठंडा बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में कमी आने के साथ यहां सुबह-शाम में हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। इस बीच हवा का दबाव कम होने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। बता दें कि इससे एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में औसत AQI 347 दर्ज किया गया था। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल और क्या है शहर में प्रदूषण की स्थिति -

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आ सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मैदानी इलाकों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान में कमी आई है। यहां भी सुबह-शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि दिन के समय धूप खिली रहने से हल्की गर्मी का दौर अभी भी जारी है। आने वाले दिनों में भी शहर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

एनसीआर में प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली से एनसीआर के शहर का एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया है। यहां फरीदाबाद का एक्यूआई 205 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। उसके अलाव गुरुग्राम 234, गाजियाबाद में 269, ग्रेटर नोएडा में 286 और नोएडा में 235 एक्यूआई रहा, जो की खराब श्रेणी में बना हुआ है।

End Of Feed