Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग आज के दिन को Cold day घोषित किया, राजधानी में लुढ़क कर 7 डिग्री पहुंचा तापमान
Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने आज 4 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे घोषित किया है। राजधानी दिल्ली में 8 तारीख को बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बढ़ी ठंड। (सांकेतिक फोटो)
Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने आज 4 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे घोषित किया है। राजधानी में आज पारा और नीचे चला गया है। सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान होने के कारण दिल्ली की ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताया गया है कि, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा या उससे नीचे गिर सकता है। जहां एक ओर 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की आशंका जताई गई है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में 8 तारीख को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के कई स्थानों पर आज 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है। सीपीसीबी के मुताबिक, आज का AQI 366 बहुत खराब श्रेणी पर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि, पहाड़ों पर हल्की बारिश और snowfall होगी जिसकी वजह से अभी ठंड और बढ़ेगी, साथ ही 8 और 9 जनवरी को दिल्ली में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा सकता है।
कल दिल्ली में दिन के समय रही ठिठुरन
मौसम विभाग ने बताया है कि, बुधवार के दिन राजधानी दिल्ली में काफी ठिठुरन रही। बुधवार को जहां एक ओर अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा तो वहीं, न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर 7.3 रहा। बता दें कि, अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। राजधानी में नमी का स्तर 60 से 94 प्रतिशत रहा। हालांकि मौसम का सितम अभी और भी ज्यादा बढ़ेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका भी जताई है। डॉक्टरों ने भी लोगों को सर्दी से बचने की सलाह दी है।
बारिश का ये है अपडेट
स्काईमेट की मानें तो पिछले कई दिनों घना कोहरा दिखाई दे रहा है जिसके कारण अधिकतम तापमान में कुछ दिनों से कोहरा दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं स्काईमेट के मुताबिक, 9 जनवरी के आसपास हल्की बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 12 डिग्री, पहाड़ों में बर्फबारी से बदला दिल्ली-यूपी का मौसम, ठिठुरन वाली ठंड के साथ कोहरे की शुरुआत
गैस चैंबर में बदला दिल्ली-एनसीआर, 500 के पार हुआ राजधानी का एक्यूआई, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण का हाल
Noida में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू जारी
Jalandhar में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर; 4 लोगों की मौत
बिहार में थाना इंचार्ज बनने का खुला ऑफर! न परीक्षा न फिजिकल... सीधे मिलेगी तैनाती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited