Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग आज के दिन को Cold day घोषित किया, राजधानी में लुढ़क कर 7 डिग्री पहुंचा तापमान

Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने आज 4 जनवरी को दिल्‍ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान में कोल्ड डे घोषित किया है। राजधानी दिल्ली में 8 तारीख को बारिश का अलर्ट जारी किया है।



दिल्‍ली में बढ़ी ठंड। (सांकेतिक फोटो)

Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने आज 4 जनवरी को दिल्‍ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान में कोल्ड डे घोषित किया है। राजधानी में आज पारा और नीचे चला गया है। सात डिग्री सेल्सियस न्‍यूनतम तापमान होने के कारण दिल्‍ली की ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताया गया है कि, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा या उससे नीचे गिर सकता है। जहां एक ओर 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की आशंका जताई गई है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में 8 तारीख को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के कई स्‍थानों पर आज 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है। सीपीसीबी के मुताबिक, आज का AQI 366 बहुत खराब श्रेणी पर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि, पहाड़ों पर हल्की बारिश और snowfall होगी जिसकी वजह से अभी ठंड और बढ़ेगी, साथ ही 8 और 9 जनवरी को दिल्ली में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा सकता है।

संबंधित खबरें

कल दिल्ली में दिन के समय रही ठिठुरन

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने बताया है कि, बुधवार के दिन राजधानी दिल्‍ली में काफी ठिठुरन रही। बुधवार को जहां एक ओर अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा तो वहीं, न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर 7.3 रहा। बता दें कि, अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। राजधानी में नमी का स्तर 60 से 94 प्रतिशत रहा। हालांकि मौसम का सितम अभी और भी ज्‍यादा बढ़ेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका भी जताई है। डॉक्‍टरों ने भी लोगों को सर्दी से बचने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed