Weather Today: Delhi-NCR में रुक-रुक कर जारी बारिश का दौर, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद; IMD का येलो अलर्ट
Delhi-NCR Weather Today: शुक्रवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: सावन शुरू होने के साथ दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह 5 बजे दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। सोनिया विहार, खजूरी, दिल्ली रिज क्षेत्र हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आसपास के हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से शहर में ट्रैफिक फ्लो काफी प्रभावित हुआ। कई हिस्सों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार एक्स रिंग के पास जलजमाव होने से पूरा दिन ट्रौफिक यहां रेंगता हुआ दिखाई दिया। यहां जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है। बारिश के बाद खिली धूप के कारण लोगों को फिर उमस और गर्मी से परेशान होते हुए देखा गया। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइए जानें आज का मौसम कैसा रहेगा -
दिल्ली में बारिश का दौर
IMD ने दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। तेज हवाओं के बीच शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। शहर के तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बारिश होने से शहर के तापमान में कमी आ सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।
एनसीआर में बारिश का अलर्ट
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ फरीदाबाद और गुरुग्राम में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश या बारिश की बौछार होने की संभावना है। आज फरीदाबाद, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 36 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 30 डिग्री रह सकता है। वहीं नोएडा न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है।
कैसा रहेगा कल मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज के मौसम के साथ दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर भी अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई यानी रविवार को आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अनुसार, दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की अलर्ट है। वहीं फरीदाबाद, गुरुग्राम, गौतमबुद्ध नगर और नोएडा में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited