Weather Today: Delhi-NCR में आज बरसेंगे झमाझम मेघ, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत; IMD का येलो अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज शनिवार को बदले नजर आए। राजधानी में शाम 5 बजे के बाद कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल, कहां होगी बारिश और कहां सताएगी उमस भरी गर्मी -

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
  • फरीदाबाद-गुरुग्राम में जमकर बरसेंगे मेघ
  • 30,31 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सावन की शुरुआत से ही कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं कई हिस्से ऐसे हैं, जहां लोगों को अभी भी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बारिश से ठंडक का अहसास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग पसीने में तरबतर दिख रहे हैं। कई हिस्से बूंदाबांदी के लिए भी तरस रहे हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार शाम हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं कई क्षेत्र ऐसी भी रहे, जहां हल्की बारिश के कुछ ही मिनटों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। सड़कें खराब होने और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण ट्रैफिक स्लो हो गया। एनसीआर की बात करें तो नोएडा-गाजियाबाद में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। आइए इस बीच जानें कैसा आज मौसम कैसा रहेगा -

दिल्ली में आज बारिश की संभावना

शनिवार के जैसे ही IMD ने रविवार यानी आज, 28 जुलाई को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे शहर के तापमान में कमी आएगी। बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश की स्थिति को देखते हुए आज दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 29 और 36 डिग्री रहने की संभावना है।

रविवार को बारिश की संभावना के बीच दिल्ली के लोगों का वीकेंड खुशनुमा बना रहेगा। यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और बारिश का आनंद लेने के लिए और सुहावने मौसम में मौज-मस्ती करने के लिए लोग बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं।

End Of Feed