Weather Today: Delhi-NCR में आज बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले 13-14 दिनों से दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।

दिल्ली में मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
  • कूल-कूल होगा मौसम
  • एनसीआर में बारिश के आसार

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। यहां रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार रात हुई बारिश से शुक्रवार की सुबह मौसम सुहावना बना रहा। दिन चढ़ने के साथ उमस भी बढ़ने लगी। उसके बाद शाम होते-होते दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने मौसमी गतिविधियों को देखते हुए शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

16 दिन में अगस्त की बारिश का कोटा पूरा

दिल्ली में पिछले 13 से 14 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के डाटा के अनुसार, अगस्त के महीने में दिल्ली में लगातार 13 दिन बारिश पिछले 13 साल में नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, सामान्य तौर पर अगस्त के महीने में दिल्ली में 233.1 एमएम की बारिश होती है। लेकिन इस बार मात्र 16 दिन में दिल्ली में अगस्त की बारिश (234.5 एमएम) का कोटा पूरा कर लिया है। बता दें कि 1 अगस्त को दिल्ली में सबसे अधिक 107.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उसके बाद से ही बारिश का दौर जारी है। लेकिन इस दौरान किसी भी दिन 30 एमएम से अधिक बारिश नहीं हुई है। हालांकि लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली में कहां कितनी बारिश हुई

शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखी गई। दिल्ली के पालम में 28.5 एमएम, आया नगर में 18.6 एमएम, नजफगढ़ में 14 एमएम, सफदरजंग में 13.6, लोदी रोड में 12.1 एमएम, नरेला 9.5 एमएम, रिज 4 एमएम, डीयू 3.5 एमएम और पीतमपुरा में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

End Of Feed