Weather Today: Delhi-NCR में घना कोहरा, ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा, जहरीली हुई राजधानी की हवा

Delhi-NCR Weather Today: राजधानी दिल्ली धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। ठंड बढ़ने के साथ यहां प्रदूषण भी और बढ़ने लगा है। बीते दिनों से शहर का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। वहीं एनसीआर का एक्यूआई भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

Delhi Weather Update.

आज दिल्ली का मौसस

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे की शुरुआत भी हो गई है। बुधवार से शहर में सुबह के दौरान कोहरा देखा जा रहा है। कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतना अधिक है कि कुछ कदम दूर का रास्ता भी नहीं दिख रहा है। आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में शहर में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी। इस बीच दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। यहां हवा जहरीली बनी हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - Rajasthan Weather Today: राजस्थान में लुढ़का पारा, कई जिलों में घने कोहरे का साया, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। सुबह और देर रात हल्की ठिठुरन भी महसूस की जा रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। दिन के समय धूप खिल रही है और कोहरे का असर भी कम होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

एनसीआर शहरों की बात करें तो यहां भी सुबह-सुबह घना कोहरा रहता है। दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आती है और विजिबिलिटी बेहतर होती है। सुबह-शाम की ठंड के बीच एनसीआर क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि सुबह के समय लोगों को जैकेट में देखा जा रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही यहां भीषण सर्दियों की शुरुआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें - बिहार में ठंड और कोहरे का पहरा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते और बढ़ेगी सर्दी, जानें कल कहां-कहां छाएगा Fog

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एनसीआर शहरों का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो आज सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी का एक्यूआई 408 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। गाजियाबाद का एक्यूआई 341 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा का 261, फरीदाबाद का 284, गुरुग्राम का 304, नोएडा का 316 दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited