Weather Today: Delhi-NCR में घना कोहरा, ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा, जहरीली हुई राजधानी की हवा

Delhi-NCR Weather Today: राजधानी दिल्ली धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। ठंड बढ़ने के साथ यहां प्रदूषण भी और बढ़ने लगा है। बीते दिनों से शहर का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। वहीं एनसीआर का एक्यूआई भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

आज दिल्ली का मौसस

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे की शुरुआत भी हो गई है। बुधवार से शहर में सुबह के दौरान कोहरा देखा जा रहा है। कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतना अधिक है कि कुछ कदम दूर का रास्ता भी नहीं दिख रहा है। आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में शहर में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी। इस बीच दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। यहां हवा जहरीली बनी हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां सुबह-शाम की ठंड का दौर जारी है। सुबह और देर रात हल्की ठिठुरन भी महसूस की जा रही है। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। दिन के समय धूप खिल रही है और कोहरे का असर भी कम होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही राजधानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

एनसीआर शहरों की बात करें तो यहां भी सुबह-सुबह घना कोहरा रहता है। दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आती है और विजिबिलिटी बेहतर होती है। सुबह-शाम की ठंड के बीच एनसीआर क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि सुबह के समय लोगों को जैकेट में देखा जा रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही यहां भीषण सर्दियों की शुरुआत हो सकती है।

End Of Feed