Weather Today: Delhi-NCR में आज भी बारिश के आसार, खुशनुमा होगा वीकेंड, झमाझम बरसेंगे मेघ; IMD ने बताया

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है। बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर में सावन की रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को दोपहर के समय दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई। इससे शहर का मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बुधवार सुबह से ही कई हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर के बाद तो मानों मानसून मेहरबान ही हो गया। दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। इस बीच कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या सामने आई। बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को घंटों तक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में बारिश की संभावना

बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बताया कि आज शहर में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं से भी शहर का पारा गिरेगा। विभाग ने बताया कि राजधानी में 16 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है।

एनसीआर में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज फरीदाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। तापमान की बात करें तो आज फरीदाबाद और गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 27, जबकि अधिकतम तापमान 30 रह सकता है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान क्रमशः 34 और 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

End Of Feed