Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब नहीं सताएगी उमस वाली गर्मी, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या नहीं
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की बारिश और हवाओं के बाद से लोगों को उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जुलाई के शुरुआती दो दिनों में दिल्ली के लोगों को उमस वाली गर्मी के कारण पसीने से तरबतर होते देखा गया। लेकिन 3 जुलाई और 4 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में आई कमी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। आइए इस बीच आपको बताएं आज दिल्ली में बारिश होगी या नहीं? कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में ठंडी हवाएं और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई थी। रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है। उमस वाली गर्मी से राहत मिलने और बारिश होने पर दिल्ली के लोगों के चेहरे खिले हुए नजर आए। जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद दिल्ली का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 5 जुलाई को दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और हवाएं चलने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पूरा सप्ताह दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
ये भी पढ़ें - Monsoon Live Update: देशभर में मॉनसूनी बारिश, यूपी में छाए काले बादल, उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट
एनसीआर में मौसम का हाल
मानसून की शुरुआत में एक से दो दिन हुई बारिश के बाद नोएडा-गाजियाबाद में गर्मी बढ़ने लगी थी। उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के बाद भी नोएडा और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही थी। 3 जुलाई के बाद एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आईएमडी के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बता दें कि आने वाले पूरे सप्ताह में एनसीआर क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited