Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब नहीं सताएगी उमस वाली गर्मी, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या नहीं

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की बारिश और हवाओं के बाद से लोगों को उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जुलाई के शुरुआती दो दिनों में दिल्ली के लोगों को उमस वाली गर्मी के कारण पसीने से तरबतर होते देखा गया। लेकिन 3 जुलाई और 4 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में आई कमी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। आइए इस बीच आपको बताएं आज दिल्ली में बारिश होगी या नहीं? कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में ठंडी हवाएं और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई थी। रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है। उमस वाली गर्मी से राहत मिलने और बारिश होने पर दिल्ली के लोगों के चेहरे खिले हुए नजर आए। जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद दिल्ली का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 5 जुलाई को दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और हवाएं चलने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पूरा सप्ताह दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
End Of Feed