Delhi-NCR Weather Today: दिल्लीवालों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज बारिश देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के लोग लंबे समय से बारिश की राह देख रहे थे। भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। यहां बीते दिनों हुई बारिश के बाद, तापमान फिर बढ़ गया है। चिलचिलाती गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। भीषण गर्मी और हीटवेव में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। 12 बजे के बाद लोग घरों से कम से कम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। तपती धूप में सड़कें और गलियां सुनसान दिख रही हैं। खुद को हीटवेव से बचाने के लिए लोग आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शाम तक मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच आइए जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल -

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम करवट लेने वाला है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं, जिसके चलते बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। विभाग ने ये भी बताया कि दिल्ली में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना रहेगा। जहां दिल्ली में पूरे सप्ताह तेज हवाएं चलेंगी, वहीं गाजियाबाद और नोएडा में 4 जून तक बारिश के आसार हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद क्षेत्र की बात करें तो यहां केवल 1 और 2 जून को बारिश होने की संभावना है। उसके बाद तापमान में फिर वृद्धि होगी। जून की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन बूंदाबांदी के बाद उमस होने से लोगों की मुसीबत और बढ़ सकती है।
End Of Feed