Delhi-NCR Weather Today: आग की भट्टी बने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की बौछार, लू से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा आज में मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश के बाद तापमान में कमी आई है। भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार शाम धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज हवाओं और बूंदाबांदी से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार की तुलना में शनिवार का तापमान कम रहा। आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में 3 से 4 डिग्री तक की कम दर्ज की गई। वहीं एक सप्ताह से लू की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया कि हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है। बदलती मौसम की चाल को देखते हुए मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की भीषण गर्मी के बाद शनिवार को तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार को फिर धूल भरी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है। इससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान शहर में 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 45 से 48 डिग्री पहुंचा दिल्ली-एनसीआर का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें - Severe Heat Wave Live Updates: हरियाणा में हीटवेव का सिलसिला जारी, दिल्ली में होगी राहत की बारिश
आने वाले दिनों में लू से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 6-7 जून तक आंधी की स्थिति बनी रहेगी। कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। आंधी और बारिश की संभावना के बीच लोगों को आने वाले 2 से 3 दिनों में लू से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही 4 से 5 दिनों तक शहर का अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में तापमान
शनिवार को हुए मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली के सफदरजंग का तापमान 43 डिग्री, जाफरपुर का 44, मुंगेशपुर का 45, नजफगढ़ का 44, आयानगर 43, दिल्ली विश्वविद्यालय 43 और पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री है। वहीं एनसीआर क्षेत्रों के तापमान की बात करें तो नोएडा में 43 और गाजियाबाद में 42 डिग्री। इन दोनों ही शहरों में आज बारिश होने की संभावना है। फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 44 और गुरुग्राम 43 डिग्री सेल्सियस है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited