Delhi NCR Weather Today: सर्द हवाओं और बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, जानें दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम
Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं से शहर के तापमान में कमी आने के आसार है।
दिल्ली एनसीआर में आज का मौसम
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मार्च की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी। बारिश के बाद अभी मौसम साफ होने लगा था कि बारिश फिर दस्तक देने को तैयार हो गई। बीते दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का पारा लुढ़का है। सुबह-शाम में ठिठुरन वाली सर्दी है और दोपहर के समय धूप की हल्की गर्माहट से लोगों को राहत मिल रही है। हालांकि सुबह-शाम की ये गुलाबी ठंड दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर का मौसम सुहावना बना रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में फिर तेज हवाओं के चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पहाड़ों से होते हुए आगे बढ़ रहा है, जिसका असर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों पर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 10 मार्च तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना भी जताई है। इसका असर दिल्ली की हवाओं पर देखने को मिलेगा। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। बारिश और सर्द हवाओं के बीच आइए जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल...
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में मार्च की शुरुआत बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई थी। उसके बाद से ही शहर में सुबह-शाम की ठिठुरन वाली ठंड हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 34 साल बाद मार्च के महीने में दिल्ली में इतनी ठंड देखी गई है। शहर का तापमान भी 10 से 11 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद थी, लेकिन उसके आसार भी अब कम नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 मार्च यानी आज से दिल्ली में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में फिर होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा। 9 और 10 मार्च को तेज हवाओं के चलने के बाद 12 और 13 मार्च को दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यदि दिल्ली में फिर बारिश होती है तो इससे शहर का पारा और लुढ़कने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में ऐसे ही उतार-चढाव देखा जाएगा।
दिल्ली का एक्यूआई
बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली की हवा साफ होने लगी है। प्रदूषण में भी कमी दर्ज की गई है। दिल्ली के एक्यूआई 156 दर्ज किया गया है। 101 से 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। लंबे समय के बाद दिल्ली का AQI 200 से नीचे दर्ज किया गया है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई और खराब हो सकता है।
एनसीआर में मौसम का हाल
नोएडा-गाजियाबाद का में सुबह-शाम की ठंड जारी है। दिन के समय धूप की तपिश से लोगों को राहत मिल रही है। ठीक वैसा ही हाल गुरुग्राम और फरीदाबाद का भी है। इन शहरों के तापमान की बात करें तो नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है। गाजियाबाद में भी तापमान 12 डिग्री और 27 डिग्री बना हुआ है। दोनों शहरों में 9 और 10 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे शहर के तापमान में और कमी आएगी। वहीं गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री है। फरीदाबाद में 14 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री है। दोनों ही शहरों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited