Delhi NCR Weather Today: ईद पर होगी बारिश , गर्मी में मिलेगी ठंडी फीलिंग ; जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather Today, 11 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में आज ईद के मौके पर लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आइये जानते हैं आज दिनभर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच तेज धूप ने पारा आसमान में पहुंचा दिया है। अनुमान था कि ईद के मौके पर मौसम थोड़ा नर्म रहेगा, लेकिन मौसम विभाग ने फिलहाल तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने की बात कही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हल्की बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि, इसके बाद 13 और 14 अप्रैल को आसमान से आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी मौसम को सुहावना कर सकती है। फिलहाल, आलम यह है कि लोग पंखे और कूलर के साथ एसी का प्रयोग गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी और आसपास के शहरों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। उधर, लगातार बदलते मौसम के बीच डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

रविवार को बारिश के आसारराजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई क्षेत्रों में दिन में मध्यम गति से गर्म हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, सुबह और शाम मौसम में नर्मी थोड़ा गर्मी से राहत दे रही है, लेकिन दिन सूरज के तेवर लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। फिलहाल, तापमान में कोई गिरावट की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन दो से तीन दिन बाद आसमान में बादल छाए रहने से धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीरे-धीरे फिर एक्टिव हो रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को फौरी तौर पर गर्मी से राहत मिली है।

कितना रहेगा तापमान

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 39 से 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। शनिवार तक मौसम साफ नजर आएगा। वहीं, गुरुवार को ईद के मौके पर न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यानी कल के मुकाबले आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पारा ऊपर आया है।

31 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा पारा

स्काईमेट के अनुसार, पूर्वानुमान के अनुसार आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम नर्म रह सकता है। रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और तेज गति से हवाएं चलने के साथ बारिश होगी, जिससे तापमान तेजी से लुढ़क कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसी तरह करीब मंगलवार तक मौसम सुहावना बना रहेगा। उधर, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है। गुजरात और राजस्थान में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इन राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed