Delhi NCR Weather Today : खिड़कियां-दरवाजे रखें बंद! दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Delhi NCR Weather Today, 11 May 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आंधी-तूफान ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार देर रात धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश से गर्मी से राहत है । चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहेगा?
दिल्ली-NCR का मौसम
Delhi NCR Weather Today : दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई। भीषण गर्मी के बीच आखिर कई दिनों बाद मौसम सुहावना प्रतीत हो रहा है। बारिश से तामपान में मामूली कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके चलते अगले तीन दिनों तक मौसम मेहरबान रहेगा यानी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जाने वाला। हालांकि, अगले हफ्ते भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं अगले 2 से तीन दिन मौसम किस ओर करवट लेने वाला है।
ये भी पढे़ं-यूुपी में भी मौसम खराब, बारिश का अलर्ट
तूफान में उखड़े पेड़ उखड़े
शुक्रवार रात हुए मौसम में बदलाव से जहां लोगों को राहत महसूस हुई, वहीं कई नुकसान भी झेलने पड़े। तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए और हादसे भी देखने को मिले हैं। नोएडा सेक्टर-62 में तेज आंधी की वजह से एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। खराब मौसम का नजारा एनसीआर के नोएडा से लेकर गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिला।
कई फ्लाइटें डायवर्ट
उधर खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली नौ उड़ानों का गतंव्य परिवर्तित करना पड़ा। दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा कि निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी। तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।
आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली में रात में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश होगी।
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
एनसीडीसी ने मौतों को लेकर जारी किया निर्देश
उधर, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने कहा है कि जहां मृत्यु पूर्व शरीर का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक या उसके बराबर रहा हो वहां मौत का कारण ‘हीट स्ट्रोक’ या ‘हाइपरथर्मिया’ के रूप में प्रमाणित किया जाना चाहिए। एनसीडीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में गर्मी से संबंधित मौत को ऐसी मौत के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें उच्च तापमान की वजह से जान गई हो। इनमें यह भी कहा गया है कि ऐसे मामलों में जहां मृत्यु से पहले शरीर का तापमान स्थापित न किया जा सके लेकिन शरीर के निस्तेज होने के समय पर्यावरण का तापमान अधिक रहा हो तो गर्मी संबंधी निदान को मृत्यु के कारण या महत्वपूर्ण योगदान देने वाली स्थिति के रूप में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।
दिशानिर्देशों में कहा गया कि इन मौतों में से एक बड़ी संख्या उन लोगों की हो सकती जिन्हें पहले से कोई बीमारी है जो गर्मी के कारण बढ़ती हो। इन मौतों को गर्मी से संबंधित मौत के रूप में प्रमाणित किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited