Delhi NCR Weather Today : खिड़कियां-दरवाजे रखें बंद! दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather Today, 11 May 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आंधी-तूफान ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार देर रात धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश से गर्मी से राहत है । चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहेगा?

दिल्ली-NCR का मौसम

Delhi NCR Weather Today : दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई। भीषण गर्मी के बीच आखिर कई दिनों बाद मौसम सुहावना प्रतीत हो रहा है। बारिश से तामपान में मामूली कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके चलते अगले तीन दिनों तक मौसम मेहरबान रहेगा यानी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जाने वाला। हालांकि, अगले हफ्ते भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं अगले 2 से तीन दिन मौसम किस ओर करवट लेने वाला है।

तूफान में उखड़े पेड़ उखड़े

शुक्रवार रात हुए मौसम में बदलाव से जहां लोगों को राहत महसूस हुई, वहीं कई नुकसान भी झेलने पड़े। तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए और हादसे भी देखने को मिले हैं। नोएडा सेक्टर-62 में तेज आंधी की वजह से एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। खराब मौसम का नजारा एनसीआर के नोएडा से लेकर गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिला।

कई फ्लाइटें डायवर्ट

उधर खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली नौ उड़ानों का गतंव्य परिवर्तित करना पड़ा। दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा कि निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी। तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

End Of Feed