Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर बनेगा आग की भट्टी या मौसम रहेगा सुहावना, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा शहर का मिजाज
Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने के तैयार है। धूल भरी आंधी और बारिश के बाद अब भीषण गर्मी शुरू होने के आसार है। आईएमडी ने इस बीच हीटवेव को लेकर भी सूचना दी है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन इसके साथ ही आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी पड़ने की आशंका भी जाई गई है। गर्मी को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद लग रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी गदर मचाने को तैयार है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल...
दिल्ली में आज बारिश की संभावना
दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम खुशनुमा हो जाएगा। बता दें कि दोपहर के समय दिल्ली का तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक जा सकता है वहीं न्यूनतम तापमान बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश होने से शहर के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है। लेकिन उसके बाद एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू होगा। बारिश के बाद मिलने वाली राहत भी लंबे समय तक नहीं टिकने वाली है। बढ़ते तापमान और आईएमडी की पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को अभी और भी भीषण गर्मी का सामना करना है।
इस दिन से हीटवेव शुरू होने के आसार
दिल्ली में फिलहाल हीटवेव की स्थिति नहीं है। लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 मई से दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव जैसी स्थिति हो सकती है। हीटवेव के शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में तापमान और बढ़ेगा और लोगों को चिलचिलाती और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर आग की भट्टी से कम नहीं होगा। इस दौरान शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। लू की स्थिति में कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Gujarat Fire: वलसाड में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
बिहार से बढ़ेगा गौरव का संदेश: प्रधानमंत्री करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ
Bhagalpur News: भागलपुर में टंकी बनी काल, 15 मिनट में एक परिवार के तीन लोगों की मौत
Delhi Crime News: दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited