Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बूंदाबांदी, 2 दिन गर्मी से मिलेगी निजात ; जानें कैसा रहेगा मौसम
Delhi NCR Weather Today, 18 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम नर्म रहेगा। उम्मीद है कि आने वाले 2 दिन तापमान में मामूली गिरावट आएगी। आइये जानते हैं आज दिनभर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
दिल्ली का मौसम
Delhi NCR Weather Today : दिल्ली-एनसीआर में पारा आसमान में पहुंच गया है। बुधवार को 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, गुरुवार और शुक्रवार को मौसम थोड़ा नर्म रहेगा। मौसम विभाग ने तेज धूप और गर्मी के बीच बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। कहा है कि 19 और 20 अप्रैल को आसमान से आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तेज हवाएं मौसम को सुहावना कर सकती हैं। फिलहाल, लोग गर्मी से राहत के लिए पंखे और कूलर के साथ एसी का प्रयोग कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी से सटे शहरों में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। उधर, डॉक्टरों ने मौसमी उतार चढ़ाव के बीच लोगों से सतर्क रहने को कहा है। इन दिनों सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें - UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का सितम, प्रयागराज का पारा पहुंचा 42 डिग्री, कल के बाद बदलेगा मौसम
तापमान में गिरावट
राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का औसत तापमान है। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत रह सकता है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब था जो बुधवार को कम हुआ। यही क्रम सोमवार तक जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं बहेंगी।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय
इधर, एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि दिन में सूरज के तेवर लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। इन इलाकों में दो से तीन दिन बाद आसमान में बादल छाए रहने से धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीरे-धीरे फिर सक्रिय हो रहा है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलने लगा है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में बुधवार की शाम से तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को फौरी तौर पर गर्मी से राहत मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited