Delhi NCR Weather Today: मार्च की गर्मी में छूटे लोगों के पसीने, जानें दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में शहरों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री पहुंचने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में आज का मौसम

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेजी से तापमान बढ़ने लगा है। जहां मार्च की शुरुआत में हुई बारिश से पूरे महीने मौसम हल्का ठंडा रहने की उम्मीद थी, वहीं बढ़ती गर्मी में लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान बढ़कर 33 डिग्री जाने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार, मार्च के अंत तक में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी खासी गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी। बढ़ते तापमान के बीच आइए जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल...

दिल्ली में गर्मी की शुरुआत

सर्दी की विदाई के साथ दिल्ली में गर्मी ने दस्तक दे दी है। शहर का तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। आज के तापमान की बात करें तो AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप निकलने के बाद से तापमान में और वृद्धि होगी। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में प्रतिदिन एक-एक डिग्री अधिकतम तापमान के बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को तापमान 32 डिग्री और बुधवार को 33 डिग्री रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पूरे सप्ताह का मौसम साफ रहेगा। धूप खिली रहेगी और तापमान में वृद्धि होगी। इस सप्ताह दिल्ली में न ही तेज हवाएं देखने को मिलेगी और न ही बारिश की कोई संभावना है। इसके साथ ही बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद में भी आने वाले पूरे सप्ताह में बारिश और तेज हवाएं चलने की कोई उम्मीद नहीं है।

End Of Feed