Delhi Weather Today: खुशखबरी! भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत, दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में देर रात मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आए। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं। साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की बौछार भी दर्ज की गई। तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों ने तेज ठंडी हवाएं चलने के बाद राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) से दिल्ली के लोगों को आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली-गाजियाबाद के कई इलाकों में सुबह 7:20 बजे तेज हवाओं के साथ कुछ मिनटों की हल्की बारिश दर्ज की गई।
बता दें कि दिल्ली में सुबह और दोपहर के जैसे ही रात में भी गर्मी बढ़ गई है। यहां रात में न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। देर रात तेज ठंडी हवाओं से पहले लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं कुछ घंटों में गर्मी से फिर पसीने छूटने लगे। उसके बाद बारिश के साथ एक बार फिर शुरू हुई हवाओं ने लोगों को राहत दी। दिल्ली-एनसीआर के बदलते मौसम के मिजाज के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, कहां होगी बारिश और कहां लू से प्रभावित नजर आएंगे लोग।
End Of Feed