Delhi-NCR Weather Today: गर्मी से मिली राहत, दिल्ली में फिर बदलेगी की मौसम की चाल, जानें कब होगी मानसून की एंट्री

Delhi-NCR Weather Today: पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ है। भीषण गर्मी और लू का डबल अटैक झेल रहे लोगों को अब राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को भी दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

खुशनुमा हुआ दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रही दिल्ली ने राहत की सांस ली। लोगों को दोपहर के समय चलने वाली लू से राहत मिली है। शहर के मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। गर्मी कम लग रही है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में रविवार को मौसम सुहावना बना रहेगा। भीषण गर्मी के कारण रविवार को घर से कम से कम बाहर निकलने की कोशिश करने वाले लोग अब, वीकेंड की छुट्टी दोस्तों और परिवार के साथ बाहर मना सकते हैं। मानसून से पहले इस सुहावने मौसम का जी भर के लुत्फ उठा सकते हैं और संडे को फनडे की तरह इंजॉय कर सकते हैं। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल-

दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में न आंधी-बारिश का और न ही हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ ये है कि दिल्ली का मौसम सामान्य बना रहेगा। शनिवार की ही तरह दिल्ली में हल्की हवाएं चलेंगी और मौसम में ठंडक बनी रहेगी। दोपहर के समय पारा चढ़ेगा लेकिन लू की स्थिति नहीं रहेगी। सीधे शब्दों में दिल्ली का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। बता दें कि जून महीने की शुरुआत से ही दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। 21 दिन में पहली बार दिल्ली का पारा 40 से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार को पालम और सफदरजंग का तापमान 39.5 और लोधी रोड का तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार के तुलना में आज रविवार को तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़त होगी। दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। एनसीआर के मौसम की बात करें तो गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में आईएमडी ने आंधी-तूफान और बारिश की बौछार होने की संभावना जताई है। आज, गाजियाबाद और नोएडा का मौसम सुहावना बना रहेगा। यहां के लोगों को तेज हवाओं के कारण गर्मी से राहत मिलेगी।

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दो दिन के सुहावने मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज फिर बदलेंगे और लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 25 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में लू चलेगी। विभाग ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। दो दिन के लू के अलर्ट के बाद एक बार फिर दिल्ली के मौसम बदलेगा और लोगों को राहत मिलेगी। बदलते मौसम का सिलसिला मानसून आने तक जारी रहेगा। कभी भीषण गर्मी होगी तो कभी मौसम सुहावना रहेगा।

End Of Feed