Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर बारिश के लिए रहें तैयार, वीकेंड होगा सुहावना, जानें 10 साल मार्च में कैसा रहा मौसम
Delhi NCR Weather Today, 29 March 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main : दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आज और कल बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अंदेशा जताया है। तो आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट लेगा?
दिल्ली-NCR में बारिश के आसार
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है। धूप-छांव के बीच दिन में सूरज अपने तेवर दिखा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने 29 और 30 मार्च को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की है। इस बारिश का असर गर्मी पर भी दिखाई देगा। अनुमान है यदि बारिश हुई तो न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी। अगर, मौसम ठीक रहा तो वीकेंड पर गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। आइये जानते हैं आगे दो दिन तक मौसम कैसा रहने वाला है?
यह भी पढ़ें - दिल्ली CM केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत
आसमाम में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में मार्च के अंतिम दिनों तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। लेकिन, इससे गर्मी पर खासा असर नहीं पड़ेगा। वहीं, अगर आज की बात करें तो दिल्ली में तापमान घटेगा। इसी तरह का मौसम गुरुवार को भी रहा। आज आसमान में सूरज का बादलों के साथ लुका छिपी का खेल जारी रहेगा। हो सकता है शाम तक बौछारें मौसम सुहावना कर दें।
न्यूनतम तापमान में आएगी कमी
उधर, पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 29 और 30 मार्च को मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। जबकि, इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शुक्रवार से अधिकतम तापमान कम होना शुरू होगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 37 से 75 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है। 30 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान दोनों दिन 35 और न्यूनतम तापमान 22 से 20 डिग्री तक रह सकता है।
मार्च में 10 साल ऐसा रहा मौसम
स्काईमेट के मुताबिक, मार्च का अंतिम हफ्ता आमतौर पर गर्म रहता है। पिछले 10 साल में मार्च के महीने पर गौर करें तो महज एक बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है। वहीं, दो बार 39 डिग्री के ऊपर गया है। साल 2014, 2020 और 2023 में मार्च में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर नहीं गया। स्काईमेट के अनुसार अभी के आसार के अनुसार अगले 10 दिनों तक तापमान 40 डिग्री के पार नहीं जाएगा। यह 35 से 39 डिग्री के बीच बना रह सकता है। हालांकि, राजस्थान के कई जिलों में अभी से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। मार्च में सामान्य तौर पर 17.4 एमएम बारिश होती है। इस बार महज 4.3 एमएम बारिश हुई। 2022 में मार्च पूरी तरह शुष्क रहा है, वहीं 2021 में भी मार्च में महज 3.6 एमएम बारिश हुई थी। वहीं 2018 में बूंदाबांदी हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited