Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Delhi NCR Weather Today, 2nd March 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। गजर से साथ बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदलता हुआ दिख रहा है। बारिश की मार्च की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ होने की संभावना जताई गई थी। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों समेत कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार,दिल्ली में बारिश की शुरू हो गई है। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में आज मेघ बरसने लगे हैं। ये बारिश या तो तापमान में वृद्धि करेगी या फिर तापमान में गिरावट लाएगी। आइए बारिश के पूर्वानुमान के बीच जानें कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल...
दिल्ली में मौसम के हाल (Delhi Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए दिल्ली-एनसीआर में 1 मार्च और 2 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई थी। 1 मार्च को शहर में बारिश नहीं हुई। लोग शाम तक बारिश का इंतजार करते रहे थे। लेकिन आज बारिश को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। यदि बारिश के साथ सर्द हवाएं चलती है तो दिल्ली में पारा गिरने की संभावना है। इसके अलावा तापमान की बात करें तो IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना है।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम (NCR Aaj Ka Mausam)
दिल्ली में बारिश के अलर्ट के साथ एनसीआर (नोएडा,गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद) में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एनसीआर क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर इन सभी शहरों पर पड़ने की उम्मीद है। गरज के साथ हल्की बारिश और सर्द हवाओं के चलने से एनसीआर क्षेत्रों का तापमान में गिरने की उम्मीद है। शहरों के तापमान की बात करें तो नोएडा (Noida) का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। गाजियाबाद (Ghaziabad) का न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 21 रह सकता है। फरीदाबाद (Faridabad) में बारिश की बौछार और बादल छाए हुए है। इस बीच शहर का तापमान 14 डिग्री और अधिकतम 25 रहने की संभावना है। गुरुग्राम (Gurugram) में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और यहां का तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। किसी शहर का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ा है तो वहीं कुछ शहरों का तापमान घटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
पैदल यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
Gurugram: 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक...फिर कूदी पत्नी और...
UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited