Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Delhi NCR Weather Today, 2nd March 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। गजर से साथ बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदलता हुआ दिख रहा है। बारिश की मार्च की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ होने की संभावना जताई गई थी। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों समेत कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार,दिल्ली में बारिश की शुरू हो गई है। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है।

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में आज मेघ बरसने लगे हैं। ये बारिश या तो तापमान में वृद्धि करेगी या फिर तापमान में गिरावट लाएगी। आइए बारिश के पूर्वानुमान के बीच जानें कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल...

दिल्ली में मौसम के हाल (Delhi Aaj Ka Mausam)

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए दिल्ली-एनसीआर में 1 मार्च और 2 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई थी। 1 मार्च को शहर में बारिश नहीं हुई। लोग शाम तक बारिश का इंतजार करते रहे थे। लेकिन आज बारिश को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। यदि बारिश के साथ सर्द हवाएं चलती है तो दिल्ली में पारा गिरने की संभावना है। इसके अलावा तापमान की बात करें तो IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना है।

End Of Feed