Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के लिए गुड न्यूज! कूल-कूल हुआ मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश से मिलेगी राहत

Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों तक शहर सतही हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। विकेंड से पहले शहर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आमतौर पर मई के महीने में चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन इस बार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में मौसम कूल-कूल बना हुआ है। लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए राहत की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को शहर में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। हवाओं के साथ बारिश होने से शहर का पारा गिरने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले दो दिनों से सुबह और शाम का मौसम सुहावना बना हुआ है। अप्रैल के अंतिम दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे थे। लेकिन मई की शुरुआत से ही मौसम के रंग-ढंग बदले हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार के बाद मौसम में फिर एक बार बदलाव होगा और तापमान बढ़ेगा।

End Of Feed