Delhi-NCR Weather Today: दिल्लीवाले छाता रखें तैयार, आज फिर झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में भी आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • दिल्ली में जारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • नोएडा-गाजियाबाद में भी बरसेंगे मेघ
  • गुरुग्राम और फरीदाबाद में आंधी बारिश की संभावना

Delhi-NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून की दस्तक के बाद से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार से ही दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा एनसीआर क्षेत्रों में भी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में आने वाले 4-5 दिन तक बादल बरसने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के अलर्ट के बीच आइए आपकों बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मानसून गति पर अपनी नजर बनाई हुई है। कहां कितनी बारिश हो सकती है और शहर की स्थिति क्या है, समय-समय पर इसको लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरी दिल्ली में आज झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने शनिवार से मंगलवार यानी 2 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार यानी आज तेज बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि 2 जुलाई के बाद भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी कमी आई है। शुक्रवार को लुढके तापमान में शनिवार को कुछ बढ़त देखी गई। शुक्रवार को 32.5 डिग्री तापमान के बाद शनिवार को तापमान बढ़कर 35.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत रही। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 8.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। दो दिन के भीतर दिल्ली में 234.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है।

End Of Feed