Delhi NCR Weather Today: आंधी के साथ बारिश के आसार, तपती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर मौसम का हाल
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। सुबह की शुरुआत हल्की ठंडक के साथ हुई है। आमतौर पर मई के महीने में चिलचिलाती गर्मी और लू का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार मई की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार, 4 मई यानी आज दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पड़ रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक शहर का तापमान 40 से नीचे बना रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने बताया था कि आंधी के दौरान हवाओं की गति 35 से 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आंधी के बाद दिल्ली में बूंदाबांदी, बौछार या हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद शहर के तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है। आज शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 38 डिग्री रह सकता है। शुक्रवार, 3 मई को शहर का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जहां कुछ क्षेत्रों का तापमान 40 के नीचे रहा वहीं दिल्ली के नजफगढ़, लोधी रोड, रिज, पीतमपुरा, और पूसा रोड इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - Ghumakkadi: गेटवे ऑफ इंडिया हो या बदरीनाथ मंदिर और खजुराहो मंदिर, सब यहां हैं और कहां...
अगले सप्ताह भी कूल-कूल रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बारिश के बाद आने वाले कुछ दिनों तक शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा। लेकिन उसके बाद 7 और 8 मई को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा। 2 दिन की गर्मी के बाद 9 मई को एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के बाद बारिश होगी। बता दें कि 9 मई से 11 मई के बीच आपको मई का पहला प्री मानसून देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Delhi Weather Update: 5 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन से मिलेगी ठंड से राहत
Bihar Aaj Ka Mausam: पटना समेत 12 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट; जानें आज का मौसम
Weather Today: दिल्ली की सर्दी ने किया बुरा हाल, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, इस दिन होगी झमाझम बारिश
UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार, कोहरे-कोल्ड डे के अटैक से लोगों का हाल बेहाल, जानें आज मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited