Delhi NCR Weather Today: बादल और बारिश के बाद बढ़ेगा तापमान, कब होगी राहत की बारिश; जानें कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल
Delhi NCR Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: शनिवार को आंधी और बारिश के पूर्वानुमान के बाद दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़कर 40 डिग्री पहुंच गया है। दो से तीन दिनों तक लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पडे़गा। दोपहर होते ही धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जानिए गर्मी से बचाने के लिए राहत की बारिश कब होगी?

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। यहां कभी धूप होती है तो कभी बारिश और हवाएं चलती है। दिल्ली एनसीआर का मौसम हर दिन नए रंग दिखा रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ था। बादल और बारिश के बाद अब एक बार फिर शहर का पारा चढ़ने लगा है। गर्मी से लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। बता दें पिछले कई दिनों से 37-38 डिग्री रहने वाला तापमान शनिवार को एक बार फिर 40 पहुंच गया।
मौसम विभाग ने शनिवार के बाद गर्मी बढ़ने की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर होते ही धूप की तपिश में बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। आईएमडी ने लू को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 1 सप्ताह तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल...
ये भी पढ़ें - Datia News: चुनावी सभा से ड्यूटी करके लौट रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस पलटी, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव
बारिश के बाद बढ़ा तापमान
शनिवार की सुबह सुहावने मौसम के साथ हुई थी। सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं कुछ इलाकों में बारिश की बौछार भी हुई थी। लेकिन दिन के साथ गर्मी भी बढ़ने लगी। दोपहर के समय धूप की तपिश के साथ दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दिल्ली के आया नगर में तापमान 41.6, पीतमपुरा में 42.4, पूसा में 41.9 तक दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद का तापमान 41.8 डिग्री, गुरुग्राम का 41.1 डिग्री, नोएडा का 41.5 डिग्री और गाजियाबाद का 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा। दोपहर के समय दिल्ली-एनसीआर में धूप की तपिश के साथ तापमान और गर्मी बढ़ेगी। आने वाले दिनों में शहर का तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। विभाग की मानें तो 2 से तीन दिन की झुलसा देने वाली गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा और राहत की बारिश होगी। 9 मई से 11 मई तक प्री मानसून देखने को मिलेगा, जिससे शहर का तापमान भी गिरेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

जाओ चाहे जहां, पहचाने जाओगे वहां; बदमाशों के लिए दिल्ली पुलिस की खास तैयारी

दिल्ली मेट्रो ने सिर्फ 400 रुपये में की स्टेशन पर ही रातभर सोने की व्यवस्था; जानें

पटना से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए इसकी रूट और टाइमिंग

आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश

Ballia: बलिया में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, खुद पर भी किया वार, गंभीर हालत में मिला युवक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited